Paharganj Holi case: होली पर जापान की पर्यटक युवती के साथ बदसलूकी, पुलिस ने नाबालिग समेत तीन को पकड़ा
Breaking Desk | BTV bharat
होली के दिन जापान की युवती से बदसलूकी का मामला सामने आया है। युवती का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें युवती को कुछ लोग गलत तरीके से रंग लगा रहे हैं। लोग उसके सिर पर अंडा फोड़ रहे हैं। लोगों की हरकत से युवती काफी असहज दिख रही है। पुलिस को अब तक इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने तीन को गिरफ्त में लिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद मध्य जिला पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने तीन को गिरफ्त में लिया है
पुलिस ने जापानी दूतावास से संपर्क कर युवती की पहचान और ई-मेल के जरिए घटना के बारे में जानकारी मांगी है। जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि वीडियो पहाड़गंज इलाके की लग रही है। इस पर संज्ञान में लिया गया है और विश्लेषण किया जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना कब और सटीक रूप से किस स्थान की है।
ऐसी कोई घटना हुई है या फिर वीडियो पुराना है
पहाड़गंज में जानकारी हासिल की जा रही है कि ऐसी कोई घटना हुई है या फिर वीडियो पुराना है। हालांकि होली के दिन पहाड़गंज थाने को किसी विदेशी पर्यटक ने किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की कोई शिकायत नहीं की है। वहीं पीड़िता से संपर्क करने के लिए पुलिस ने जापानी दूतावास से युवती की पहचान व घटना से संबंधित जानकारी मांगी है। साथ ही इलाके में रहने वाले जापानी नागरिकों का विवरण इकठ्ठा किया जा रहा है।