नई दिल्ली: Turkey ने पाकिस्तानी नौसेना (Pakistani Navy) के लिए ‘मिल्गम प्रोजक्ट’ के तहत चौथे युद्धपोत के निर्माण का कार्य आरम्भ कर दिया है। युद्धपोत निर्माण की नींव रखने के समारोह का आयोजन पाकिस्तानी नौसेना के सबसे बड़े Airport ‘कराची’ में किया गया हैं। इस समारोह में पाकिस्तानी नौसेना के चीफ एडमिरल ‘अमजद खान नियाजी’ भी शामिल हुए। इस युद्धपोत का निर्माण ‘कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स’ (KSEW) और Turkey की सरकारी रक्षा कंपनी ASFAT मिलकर कर रहे हैं।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए ‘एडमिरल अमज़द खान नियाजी’ ने कहा कि – Turkey की मदद से स्वदेशी आधुनिक युद्धपोतों का निर्माण पाकिस्तान के लिए गर्व का पल है। नियाज़ी ने कहा कि – यह ज्वाइंट वेंचर डिफेंस प्रॉडक्शन के क्षेत्र में अंकारा और इस्लामाबाद के बीच सहयोग के नए रास्ते खोल सकता है। पाकिस्तानी नौसेना ने बयान जारी कर दावा किया है कि MILGEM श्रेणी के जहाजों को शामिल करने से पाकिस्तानी नौसेना की परिचालन क्षमताओं में काफी वृद्धि होगी।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
2018 में तुर्की की सरकारी स्वामित्व वाली डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर फर्म ASFAT इंक के साथ पाकिस्तान मिलिट्री ऑफ टेक्नोलॉजी (TOT) ने मिल्गम परियोजना के तहत एडा क्लास के चार युद्धपोतों के लिए करार किया था। योजना के अनुसार, इनमें से दो का निर्माण तुर्की में किया जाना था और अन्य दो पाकिस्तान में कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स-पाकिस्तान नौसेना के विशेष जहाज निर्माण प्रभाग में बनाए जाएंगे। इसमें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण भी शामिल है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।