Uttarakhand में Dengue के ‘डंक’ से दहशत, अब तक 1130 मामले दर्ज, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
Health desk | BTV bharat
उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। आलम यह है कि राज्य में अब तक 1130 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी।
अब तक पूरे प्रदेश में 1130 डेंगू के मामले सामने आए
उन्होंने बताया कि अब तक पूरे प्रदेश में 1130 डेंगू के मामले सामने आए हैं। 257 मामले सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में हमने जरूरी निर्देश दे दिए हैं। देहरादून में हमने डेंगू सूक्ष्म प्रबंधन योजना बनाया है। हम लोगों ने रोकथाम क्षेत्र रणनीति बनाई है और यहां पर जाकर हमारे अधिकारी 100 फीसदी सैचुरेशन करेंगे। हमारा मकसद है कि हम हर घर को सैचुरेट करें। हम जल्द से जल्द 100 फीसदी सैचुरेट करेंगे।
ये भी पढ़े: Libya Floods: लीबिया में तूफान-बारिश और बाढ़ से भारी तबाही, 2000 से ज्यादा लोगों की मौत