नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होते रहते है, फिर उसके बाद ही पीछे की कहानी सामने आती है। वहीं इस बार भी ऐसे ही एक मौलाना का वीडियो वायरल हुआ है जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी हो गई है। ये वीडियों गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर से कुछ दूर समुद्र तट पर ही बनाया गया है। सुत्रों से जानकारी मिली है कि ये वीडियों मई 2019 में बनाया गया था।
Punjab: दरिंदगी की सारी हदें हुई पार, पंजाब में हुआ सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
इस वीडियों के मामले को लेकर कुटानी रोड स्थित न्यू दलबीर नगर निवासी मौलाना आस मोहम्मद ने बताया कि, मौलाना इरशाद राशिद पिछले 15 साल से पानीपत न्यू दलबीर नगर में रहता था। वह जामिअर्तुरशीद मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है। इसके बाद ही मतलब 2019 में मौलाना गुजरात धूमने गया था। जरात के समुद्र तट पर खड़े होकर एक विवादित बयान देते हुए वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की थी। वीडियो में वह सोमनाथ मंदिर से कुछ दूर समुद्र के किनारे मोहम्मद गजनवी की तारीफ करता दिखा था।
वहीं ये वीडियों जब मौलाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था तो इसको ज्यादा लोगों ने देखा नहीं था परंतु 2021 में वीडियो वायरल हो गई और मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। परंतु जैसे ही मौलाना को पता चला है कि ये सब हुआ है उसके बाद से ही गुजरात पुलिस ने कॉल किया, जिसके बाद मौलाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर दूसरी वीडियो भी बनाकर पोस्ट की, जिसमें माफी मांगी।रविवार को गुजरात पुलिस का इरशाद के पास कॉल आया और नाम-पता पूछा। सोमवार को दोबारा पुलिस ने फोन किया और पूरा पता मांगा।
ओडिशा: शिक्षक बना भक्षक, 2 साल तक स्कूली छात्रा से किया रेप
बुधवार सुबह गुजरात से पांच पुलिसकर्मियों की टीम घर पहुंची और गिरफ्तार कर ले गई। इसके बाद से ही जब मौलाना के परिजनों से बात हुई तो उन्होंने कहा है कि , उनके दो बच्चे है। बड़ी बेटी चार वर्ष की है और छह दिन पहले बेटा पैदा हुआ है । अभी तक नाम भी नहीं रखा है प्यार से अभी तक बच्चे को सभी हसन कहकर पुकारते थे। पत्नी ने कहा कि पति माफी मांग चुके हैं। वह हर 26 जनवरी और 15 अगस्त पर तिरंगा झंडा फहराते है। उनका वीडियो बनाने का मकसद समुदाय विशेष को भड़काना नहीं था।