Panipat Viral Video: मकान 60 गज का, बिजली का बिल 21 लाख, ढोल-नगाड़े ले मालकिन पहुंची बिजली दफ्तर
Viral Desk | BTV Bharat
हरियाणा के पानीपत में अजब-गजब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक विधवा महिला के घर 21.89 लाख रुपये का बिजली का बिल पहुंचा है। जबकि महिला का घर केवल 60 गज का है और वह घर में अकेली रहती है। यह मामला पानीपत के संत नगर का है। विधवा सुमन अपने 60 गज के मकान में रहती है। हाल ही में उसे बिजली का 21.89 लाख रुपये का बिल मिला। बिल की राशि देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। वह बिजली विभाग के अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए बकायदा ढोल नगाड़े व बैनर लेकर उनके दफ्तर पहुंच गई।
21 लाख का बिल देने के लिए धन्यवाद
बैनर पर महिला ने लिखा था कि 21 लाख का बिल देने के लिए धन्यवाद मैं बिल नहीं दे सकती और इसकी एवज में विभाग के नाम अपना मकान करना चाहती हुं। दरअसल, महिला के पास तीन साल का बिजली का बिल आया है। लेकिन यह भी ज्यादा और गलत है। सबसे पहले तीन साल पहले उसके पास कुल 9 लाख का बिल आया था। जो गलत था। इसके बारे में उसने बिजली विभाग को शिकायत दी। उसे बिल ठीक कर दोबारा भेजने का आश्वासन मिला। लेकिन तभी से बिल तो ठीक नहीं हुआ उस पर ओर ब्याज लगाकर विभाग उसे बिल भेजा रहा है।
अपनी बात सुनाने के लिए ढोल-नगाड़े का सहारा लिया
इस पर परेशान होकर महिला ने बिजली विभाग के अधिकारियों को अपनी बात सुनाने के लिए ढोल-नगाड़े का सहारा लिया। कार्यालय में अधिकारियों को मिठाई तक बांटी। महिला का आरोप है वह तीन घंटे अधिकारियों से मिलने का इंतजार करती रही। उससे कोई नहीं मिला। वह घंटों बिजली दफ्तर इंतजार कर घर आ गई। जो अधिकारी मिले उन्होंने आश्वासन के अलावा कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
ये भी पढ़े: कोलकाता की एक इमारत में लगी भीषण आग ,8 को किया रेस्क्यू