पतंजलि बना जरूरतमंदों का सहारा, Baba Ramdev ने Joshimath आपदा पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री
Breaking Desk | BTV Bharat
पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में स्वामी रामदेव ने जोशीमठ में आपदा प्रभावित लोगों तक कम्बल, खाद्य सामग्री तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं के ट्रक रवाना किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जोशीमठ में आई आपदा में लोगों की जिन्दगी भर की कमाई, व्यापार, घर-बार, पूंजी सब नष्ट हो गया है। सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं। पतंजलि योगपीठ उत्तराखण्ड और देश की बहुत ही संवेदनशील संस्था है। हमने विगत 30 वर्षों में सेवा साधना की है।
देवतुल्य प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति बहुत लगाव रहा है
आपदा की इस घड़ी में मानवीय तौर पर हम आपदा पीड़ित लोगों तक 2000 कम्बल, खाद्य सामग्री तथा दैनिक उपयोग की वस्तु जैसे साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट आदि रवाना कर रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि देश के देवतुल्य प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति बहुत लगाव रहा है। आदि शंकराचार्य जी द्वारा जोशीमठ में निर्मित प्रथम मठ आज विषम परिस्थितियों में है। वहां रह रहे लोगों का आशियाना छिन गया। आगे उनके जीवन का क्या होगा ? उनके बच्चे कहां पढ़ेंगे ? इस पर सरकार को पूरी कार्य योजना बनानी चाहिए। हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मुद्दे पर संवेदनशील हैं।
ये भी पढ़े: J&K: कुपवाड़ा में खाई में गिरी सेना की गाड़ी, एक अधिकारी समेत 3 जवान शहीद | Breaking News