नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) को हर कोई उनके परेफेक्शन के लिए भी जानते है। क्योंकि आमिर अपने हिसाब से अपनी हर फिल्म के लिए खुद को ऐसे बदल ले मानों जादू। पर ऐसा तो कितनी बार देखने को मिलता है कि सुपरस्टार के बच्चे उनकी तरह पॉपुलर नहीं होते है, यहीं आमिर खान के साथ है। परंतु हाल ही में आमिर और उनके बच्चों को साथ स्पॉट किया है जिसमें आमिर के बेटे देख कर सभी हैरान रह गए।
कौन होगा देश का अगला प्रधानमंत्री, कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान
ऐसी खबर सुनने में आई है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म ‘महाराजा’ में जुनैद काम करते हुए नजर आएंगे। जब हाल ही में जुनैद को पापा आमिर और बहन इरा के साथ देखा गया तो लुक एकदम अलग था।
उन्होंने काले रंग की शर्ट और ग्रे कलर की पैंट पहनी हुई थी। जुनैद ने अपना कई किलो वजन घटा लिया है और अब वो स्लिम-ट्रिम हो गए हैं। क्योंकि इससे पहले जब भी जुनैद को देखा गया था तो वो काफी हैल्थी दिखाई देते थे, पर अब तो जुनैद ने बहुत सारा वजन कम कर लिया है। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें और वीडियो देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कार को रोककर Ranveer Singh मिले बुजुर्ग महिला से, video हुआ वायरल
इतना ही नहीं जुनैद ने पैपराजी को मास्क हटाकर फोटो के लिए पोज भी दिया। इस समय तो वहीं आमिर खान यहां कैजुअल लुक में दिखाई दिए। उन्होंने ब्लू कलर की टीशर्ट और लोअर पहना हुआ था। जबकि इरा खान पीले रंग की टी-शर्ट और ब्लैक रंग के शॉर्ट्स में नजर आईं।