नई दिल्ली। मनोरंजन जगत के सबसे स्टाइलिश चेहरों में शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) का नाम भी शामिल हो गया है। आए दिन शानाया की कोई ना कोई फोटो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहीं है। वहीं हाल ही में शनाया कपूर ने सोशल मीडिया अंकाउट पर तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है, और ये तस्वीर हर किसी को शनाया का दीवाना बना रही है।
अपने रिश्ते और तलाक को लेकर बोली रश्मि देसाई, बताया सबको सच
इन तस्वीरों में शनाया कपूर ने ब्लैक मनोकिनी के साथ एक ट्राउजर पहन रखा है और वह सोफे पर लेट कर बेहद बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए शनाया ने कैप्शन में लिखा, ‘जब दोस्त कहे- तुम्हारा क्रश सामने हो कैजुअल एक्ट करो, तब मैं ऐसे बर्ताव करती हूं’।
View this post on Instagram
आपको बता दे कि शानाया अभी बॉलीवुड में नहीं आई है, ना ही ऐसी खबरें है कि आज कल में शानाया कोई फिल्म कर रही है। परंतु शनाया कपूर ने अपने अंदाज और अपने से सबको पागल कर रखा है जिसके चलते उनके फैंस चाहते है जल्दी ही शानाया बॉलीवुड में अपना डेब्यू करें।
वेब सीरिज Bombay Begums की बढ़ी मुश्किलें, आपत्तिजनक दश्यों को हटाने की मांग
कई बार कपूर खानदान की छोटी बेटी शनाया कपूर का लुक बेहद खास होता है जब शनाया कपूर किसी पार्टी में जाती है या फिर कोई घर में हो रहे है फंक्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। बैसे तो एक तरफ शनाया कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है और दूसरी तरफ बड़ी बहन खुशी कपूर की फोटो भी वायरल होते ही सुर्खियों का हिस्सा बन जाती है।