PM Modi Birthday: Delhi Metro में PM मोदी के लिए महिलाओं ने गाया गाना, एक ने संस्कृत में किया विश
National Desk | BTV Bharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन से नए द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन विस्तार का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली मेट्रो में यात्रा की. इस दौरान महिला यात्रियों ने तालियां बजाकर और ‘हैप्पी बर्थडे मोदी जी’ गाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बता दें कि पीएम मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं.
महिलाएं गाना गाकर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दे रही हैं
इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिलाएं गाना गाकर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दे रही हैं. साथ ही यात्रियों के साथ उन्हें बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है. कई यात्रियों ने उनके बगल में बैठकर उत्साहपूर्वक उनके साथ सेल्फी भी ली है. एक और वीडियो में एक महिला यात्री ने कहा कि ‘मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं संस्कृत में सुनाना चाहती हैं.’ और फिर महिला ने ‘जन्मदिनम इदम..’ गाना गाया.
ये भी पढ़े: Brazil Plane Crash: Brazil के Amazon में बड़ा विमान हादसा, सभी 14 सवार लोगों की मौत