PM मोदी ने स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव का किया उद्घाटन, 600 एकड़ में निर्मित नगर में फैली रौनक
National Desk | BTV Bharat
स्वामी नारायण संस्थान के प्रमुख स्वामी नारायण स्वरूपदासजी की जन्म शताब्दी पर अहमदाबाद में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया. पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी शामिल हुए. अहमदाबाद में यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा. यानी कि 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक इस समारोह में दुनियाभर के लाखों श्रद्धालु, मंत्री और वैश्विक गणमान्य लोग भाग लेंगे. यह स्वामी नगर करीब 600 एकड़ में बनाया गया है.
यहां पर 280 फीट के बनाएं संत द्वार से एंट्री
यहां पर 280 फीट के बनाएं संत द्वार से एंट्री के बाद 30 फीट ऊंची प्रमुख स्वामी महाराज की मूर्ति लगाई गई है. शताब्दी महोत्सव में दुनिया के 21 देशों के वीआईपी भी शिरकत करेंगे.पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रमुख स्वामी नारायण स्वरूपदासजी का जन्म 1921 में हुआ था. उनका जन्म शताब्दी समारोह 15 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक चलेगा. समारोह में 15 देशों के पीएम, डिप्टी पीएम और हजारों मंत्री शामिल होंगे. 3 लाख एनआरआई आएंगे. एक महीने तक चलने वाले इस इवेंट के खत्म होने पर इसमें लगी सारी चीजें दान कर दी जाएंगी. बता दें कि स्वामी नारायण संस्थान के दुनिया में लाखों फॉलोअर्स हैं. इस इवेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराया जाएगा. संस्थान का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट होगा.