PM Modi ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 28500 अग्निवीरों से की बातचीत | PM Modi Meet First Batch Of Agniveers
Breaking Desk | BTV bharat
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीरों से बातचीत की. पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अग्निवीरों से बातचीत की. केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए अग्निवीर योजना लॉन्च की थी. सेना में नए जवानों की भर्ती के लिए पिछले साल जून में अग्निपथ स्कीम शुरू की गई थी. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, अग्निवीर का पहला बैच जम्मू-कश्मीर से चुना गया है.
अग्निवीर का पहला बैच जम्मू-कश्मीर से चुना गया
इन अग्निवीरों ने बीते साल 26 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए आर्मी जॉइन की थी. फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद करीब 200 उम्मीदवारों को चुना गया था, अब इनकी ट्रेनिंग पूरी होने जा रही है. सरकार ने 15 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में चार साल की अवधि के लिए देश की तीनों सेनाओं के अधिकारी के रैंक से नीचे कैडर में भर्ती किया गया है. 17.5 से लेकर 21 साल की आयु के बीच के उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं
ये भी पढ़े: Hisar police ने 2 करोड़ की हेरोइन पकड़ी, Delhi से लाकर तस्करों को करता था सप्लाई