Papua New Guinea से सिडनी के लिए रवाना हुए PM Modi, लोगों ने PM मोदी को पैर छूकर रवाना किया
Political Desk | BTV Bharat
धानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रुप ऑफ सेवन देशों के शिखर सम्मेलन के लिए पापुआ न्यू गिनी के बाद सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए है. पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी से रवाना होते वक्त दो अज्ञात लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया. इस वाकये का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दो लोग पीएम मोदी के पैर छूते नजर आ रहे हैं तो वहीं पीएम मोदी उनका हाथ पकड़ उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं.
दो लोग पीएम मोदी के पैर छूते नजर आ रहे हैं
इससे पहले बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी जापान में जी-7 की बैठक में शिरकत करने के बाद हिंद प्रशांत महासागर के देश पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने उनका शानदार स्वागत किया। पापुआ न्यू गिनी से प्रधानमंत्री सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज काफी उत्सुक हैं और उन्होंने बयान जारी कर पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुशी जाहिर की है।
सिडनी में पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे
सिडनी में पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे. इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी सिडनी में हैरिस पार्क को ‘लिटिल इंडिया’ नाम देंगे. हैरिस पार्क सिडनी को वो इलाका है जहां अधिक संख्या में भारतीय नागरिक रहते हैं. वैसे तो पूरे ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिकों की संख्या काफी अधिक है लेकिन हैरिस पार्क में इनकी तादात काफी ज्यादा है.
ये भी पढ़े: Ballia Boat Accident: बलिया गंगा नदी में पलटी 50 लोगों से भरी नाव, 4 की मौत और कई लापता