spot_img
34 C
New Delhi
Friday, April 19, 2024

Punjab Assembly Elections: जालंधर पहुंचे PM Modi, कहा- कांग्रेस के लोग अपने नेताओं की पोल पट्टी खोल रहे

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जालंधर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘गुरुओं, पीरों, फकीरों, महान क्रांतिकारियों और जनरलों की धरती पर आना अपने आप में बहुत बड़ा सुख है। मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ देवी तालाब की देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।

PM Modi ने सपा पर साधा निशाना, यूपी चुनाव में एक बार फिर घोर परिवारवादी लोग हारेंगे
प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए

PM Modi ने कहा, ‘आज मेरी इच्छा थी कि देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं, उनका आशीर्वाद लूं, लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे आप हेलीकॉप्टर से ही चले जाइए। अब ये हाल हैं सरकार के यहां।’

पंजाब ने मुझे रोटी खिलाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पंजाब ने मुझे तब रोटी खिलाई है जब मैं बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर यहां गांव-गांव में काम करता था। पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है। बीते वर्षों में आप सभी ने देश के लिए मेरी मेहनत देखी है। हम देश के लिए जो संकल्प लेते हैं, उसे हम प्रकल्प बनाते हैं और प्रकल्प को परिपूर्ण करने के लिए जीवन खपा देते हैं।’

पंजाब में NDA गठबंधन की सरकार

पीएम ने कहा, पंजाब में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी अब ये पक्का है। पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। नया भारत तब बनेगा, जब इस दशक में ‘नवा पंजाब’ बनेगा। नवा पंजाब- जिसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा।

कांग्रेस पर पीएम ने बोला हमला

पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे। कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है।

आज कांग्रेस पार्टी की क्या गति है, आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है। कांग्रेस के लोग अपने नेताओं की सारी पोल पट्टी खोल रहे हैं। आपस में लड़ रहे लोग पंजाब को स्थिर सरकार नहीं दे सकते हैं। अपनी कुर्सी बचाने में जुटे ये लोग पंजाब का विकास नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस की सारी सरकारें रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से एक परिवार चलाता है। संविधान के आधार पर वो सरकारें नहीं चलतीं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 19, 2024 10:27 AM
533,570
Total deaths
Updated on April 19, 2024 10:27 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 19, 2024 10:27 AM
0
Total recovered
Updated on April 19, 2024 10:27 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles