नई दिल्ली। चक्रवात तूफान यास (Cyclone Yaas) ने बंगाल, ओडिशा, बिहार समेत कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है। अब तबाही से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ बैठक की। इससे पहले बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीएम नवीन पटनायक, राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया।
ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में चक्रवात यास के प्रभाव पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ बैठक की। #CycloneYass pic.twitter.com/wDQmdCVZQQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2021
आ गया Cyclone Yaas, देख लीजिए असर, बंगाल-ओडिशा में कैसे मचाया तबाही LIVE
CM पटनायक ने किया हवाई सर्वेक्षण
इससे पहले गुरूवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM PATNAIK) ने च्रकवाती तूफान यास से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। तूफान यास के कारण राज्य में बहुत तबाही मची है और कथित तौर पर चार लोगों की मौत हो गई जबकि इसके कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवात यास से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।#CycloneYaas pic.twitter.com/m8fDHqEmzc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2021
आ गया Cyclone Yaas, देख लीजिए असर, बंगाल-ओडिशा में कैसे मचाया तबाही LIVE
विशेष राहत आयुक्त पी.के. जेना (PK Jena) ने बताया कि सरकार क्योंझर, बालासोर तथा मयूरभंज जिलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा सत्यापन करने के बाद ही चक्रवात के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या के बारे में घोषणा करेगी। मंगलवार तथा बुधवार को बालासोर और भद्रक जिलों में तूफान और भारी बारिश से प्रभावित 128 गांवों के लिए पटनायक ने सात दिन के लिए राहत की घोषणा की है।
Cyclone Tauktae: विकराल चक्रवाती तूफान में बदला ‘ताउते’, IMD का अलर्ट
आपको बता दें कि पिछले एक महीने में भारत में दूसरा चक्रवाती तूफान है। फिलहाल चक्रवात ताउते (Cyclone Tauktae) का प्रकोप गुजरात, महाराष्ट्र,झेल चुके हैं । चक्रवात के कारण मुंबई, कोंकण, गुजरात के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और केरल में भारी तबाही देखी गई। वहीं अब तूफान यास ने ओडिशा, बंगाल में तबाही मचा के रख दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि तूफान के कारण हुए नुकसान का आकलन करने में दो से तीन दिन का वक्त लगेगा।