नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कोरोना संकट के बीच आज देश का आम बजट (Budget 2021) पेश की है। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra modi) ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया आम बजट हर क्षेत्र में ऑल राउंड विकास की बात करता है, और इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं।
Speaking on #AatmanirbharBharatKaBudget. Watch. https://t.co/T05iiEjKLK
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2021
Budget 2021: बजट में रेलवे के लिए हुई बड़ी घोषणाएं, जानें क्या-क्या है इस बार खास
बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान
प्रधानमंत्री ने बजट पेश किए जाने के बाद इसकी सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। उन्होंने कहा, इस बजट में देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है। किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं।
Union Budget 2021: बजट में क्या हुआ महंगा-क्या सस्ता, जानिए यहां
देश के हर नागरिक की प्रगति शामिल
बजट को नए दशक की शुरुआत की नींव रखे जाने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह रोजगार के अवसर को बढ़ाने वाला और देश को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर ले जाने वाला बजट है। उन्होंने कहा, एमएसएमई को गति देने के लिए, रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए, एमएसएमई का बजट पिछले साल की तुलना में दोगुना से ज्यायदा किया गया है। यह बजट आत्मनिर्भरता के उस रास्ते को लेकर चला है जिसमें देश के हर नागरिक की प्रगति शामिल है।
Budget 2021: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर गंभीर आरोप-कह दी ये बड़ी बात
यह बजट देश के हर क्षेत्र में ‘ऑल राउंड डेवलपमेंट
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत के इस महत्वपूर्ण बजट की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बजट से वेल्थ और वैलनेस दोनों तेज गति से बढ़ेंगे। उन्होंने कहा इस बजट में अवसंरचना विकास पर विशेष जोर दिया गया है। इसी तरह यह बजट जिस तरह से स्वास्थ्य पर केंद्रित है, वह भी अभूतपूर्व है। यह बजट देश के हर क्षेत्र में ‘ऑल राउंड डेवलपमेंट की बात करता है।
Budget 2021: ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए, अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती: राजनाथ सिंह
74 साल के इतिहास में यह पहला मौका
बता दें कि कोरोना संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट (Budget) पेश की। यह तीसरा मौका है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के लिए आम बजट पेश की है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने देश का बजट पेश किया है। इससे पहले इंदिरा गांधी ने साल 1970-71 में बजट पेश किया था। वहीं देश के बजट के 74 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब देश का बजट ‘पेपरलेस’ पेश हुआ है। आज वित्त मंत्री मेड- इन- इंडिया टैब से बजट पेश की है। इस बजट की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।