नई दिल्ली। आज पीएम मोदी (PM Modi) ने जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का शिलान्यास किया। इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहें। शिलान्यास कार्यक्रम से पहले सीएम योगी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच को संबोधित किया। वहीं, कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने मंच से लोगों को संबोधित किया।
Noida International Airport: PM Modi ने किया जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास
सीएम योगी ने पीएम का किया अभिनंदन
सीएम योगी ने संबोधन में कहा कि, मैं उन सभी किसानों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने बिना किसी विवाद के अपनी जमीन एयरपोर्ट (Jewar Airport) के लिए दी। पीएम ने तमाम योजनाओं का जिक्र किया, जो ग्रेटर नोएडा के लिए लागू होने जा रही हैं। गन्ने की इस मिठास को अंतरराष्ट्रीय मंच देने के लिए पीएम का यह कार्यक्रम जेवर में हुआ है। जिसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं।
यूपी असीमित क्षमताओं का प्रदेश: ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि, लोगों की आंखों में चमक है क्योंकि उनका सपना पीएम मोदी पूरा करने जा रहे हैं। यूपी असीमित क्षमताओं का प्रदेश है। उन्होंने कहा कि, इस एयरपोर्ट (Jewar Airport) का बहुत पुराना इतिहास है। यह दिल्ली के एयरपोर्ट से भी आगे जाएगा।
पीएम का सपना हो रहा पूरा: ज्योतिरादित्य सिंधिया
सींधिया ने कहा कि, पीएम का सपना था कि यूपी में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बने तो उन्होंने वो कर दिखाया। आने वाले समय में धार्मिक प्रदेश यूपी औद्योगिक क्षेत्र के रूप में सामने आएगा। जिस यूपी में केवल 4 एयरपोर्ट होते थे, वहां आज 9 एयरपोर्ट हैं। आने वाले समय में यहां 17 एयरपोर्ट होंगे, उनमें पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे। रनवे पर प्लेन और पटरी पर ट्रेन और एक्सप्रेसवे पर दौड़ती गाड़ियां यहीं पीएम का सपना है।
पीएम ने देशवासियों को दी बधाई
पीएम मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, देश के सभी लोगों को नोएडा एयरपोर्ट (Jewar Airport) के इस भूमिपूजन की बहुत बहुत बधाई। आज इस भूमिपूजन के साथ ही जेवर भी अंतरराष्ट्रीय मानकी तरफ बढ़ गया है। इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर व पूरे देश को होगा। इसके लिए पूरे देश को बधाई देता हूं।
नोएडा एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी बेहतरीन मॉडल
पीएम ने कहा कि, 21वीं सदी का भारत एक से एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। बेहतर सड़क, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है। ये सभी लोगों का जीवन बदलकर रख देते हैं। सभी वर्ग का जीवन इससे प्रभावित होता है और इससे बहुत लाभ मिलता है। इन प्रोजेक्ट की ताकत और बढ़ जाती है जब इनके साथ लास्ट माइल कनेक्टिविटी हो। नोएडा एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी बेहतरीन मॉडल बनेगा।
देश के युवाओं को रोजगार
पीएम ने कहा कि, नोएडा पूरे उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा। आज जिस तेजी से एविएशन क्षेत्र में बढ़ोतरी हो रही है, उनके लिए भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) की बहुत बड़ी भूमिका होगी। यह एयरपोर्ट विमानों के रखरखाव, देखभाल व मेंटेनेंस का केंद्र बनेगा, जो देश-विदेश के विमानों को सेवा देगा और देश के युवाओं को रोजगार देगा।
मल्टीमीडिया कार्गो हब की भी संकल्पना पूरी
वहीं, पीएम ने कहा कि, आज भी हम अपने 85 प्रतिशत विमानों को एमआरओ सेवा के लिए विदेश भेजते हैं। जिसमें 15000 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। जिसका अधिकांश हिस्सा दूसरे देशों को जाता है। लेकिन ये एयरपोर्ट इस स्थिति को भी बदलने में मदद करेगा। इस एयरपोर्ट के माध्यम से मल्टीमीडिया कार्गो हब की भी संकल्पना पूरी हो रही है।
एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से बढ़ेगा टूरिज्म
पीएम ने कहा कि, यह एयरपोर्ट एक्सपोर्ट के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jewar Airport) से सीधा जुड़ेगा। छोटे किसान यहां से सीधे जल्द खराब होने वाली वस्तुओं को एक्सपोर्ट कर सकेंगे। सभी आसपास के जिलों को एक्सपोर्ट के लिए बहुत लाभ होगा। हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान सुचारू रूप से चलाने के लिए हजारों लोगों की जरूरत होती है। जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा। हमने इस सोच को बदला कि दिल्ली में एयरपोर्ट है, लेकिन अन्य आसपास के जिलों को भी एयरपोर्ट चाहिए। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से टूरिज्म बढ़ता है।
यूपी देश का सबसे विकसित राज्य
पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से यूपी देश का सबसे विकसित राज्य बन रहा है। रैपिड रेल कॉरिडोर हो, मेट्रो रेल कनेक्टिविटी हो, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हों यह आधुनिक यूपी की नई पहचान बन रहे हैं। यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कभी गरीबी, कभी उद्योगों के अभाव के ताने, खराब सड़कों के ताने, अपराध के ताने। यूपी के लोगों का यही सवाल था कि क्या कभी यहां की सकारात्मक छवि बन पाएगी कि नहीं। पहले की सरकार ने यूपी में जो अभाव अंधकार बनाए रखा, झूठे सपने दिखाए। वही यूपी आज अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है।
यूपी को नई पहचान दे रहा इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी की इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी यूपी को नई पहचान दे रहा है। आने वाले दो तीन सालों में पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन जाएगा। पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि, पिछली सरकारों ने कैसे पश्चिमी यूपी के विकास को नजरअंदाज किया, उसका एक उदाहरण जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) भी है।
खींचतान में उलझा रहा जेवर एयरपोर्ट
पीएम ने कहा कि, ये एयरपोर्ट अनेक सालों तक दिल्ली और लखनऊ में पहले जो सरकारें रहीं, उनकी खींचतान में उलझा रहा। यूपी में पहले जो सरकार थी, उसने तो बाकायदा चिट्ठी लिखकर तब की केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए। अब डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से आज हम उसी एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साक्षी बन रहे हैं।
इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का हिस्सा नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि, इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं, बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है। हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रोजेक्ट्स अटके नहीं, लटके नहीं, भटके नहीं। हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि तय समय के भीतर ही इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा किया जाए।
विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
पीएम ने कहा कि, हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा है। इन लोगों की सोच रही है। अपना स्वार्थ, सिर्फ अपना खुद का, परिवार का विकास। जबकि हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, हमारा मंत्र है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।