नई दिल्ली। नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन आज 22वां दिन भी जारी है। किसान अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है। वहीं सरकार किसानों को लगातार मनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब 18 दिसंबर को प्रदेशभर में होने वाले किसान सम्मेलनों को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे।
PM Modi will address Farmers' conferences to be held across Madhya Pradesh on December 18 at 2 pm via video conferencing: Chief Minister Office (CMO) #MadhyaPradesh pic.twitter.com/iI73dASr6N
— ANI (@ANI) December 17, 2020
मध्य प्रदेश सीएमओ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश भर के किसानों को संबोधित करेंगे। अब देखना यह दिलचस्प हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन से प्रदर्शन कर रहे किसानों को कैसे मनाते है। या फिर किसानों के द्वारा किया जा रहा ये आंदोलन और तेज होगा।
बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 22 दिनों से दिल्ली के विभिन्न बॉडरो पर अपनी मांग को लेकर डटे हुए। मोदी सरकार और किसानों के बीच कई दौर के बातचीत हुई, लेकिन बैठक बेनतीजा रहा। वहीं किसानों का कहना है कि सरकार तीनों कानूनों को रद्द करें नहीं तो ये आंदोलन और तेज देखने को मिलेंगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि प्रदर्शन किसानों का हक है, लेकिन प्रदर्शन अहिंसक हो।