spot_img
27.9 C
New Delhi
Friday, April 19, 2024

Noida International Airport: PM Modi ने किया जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) की आधारशिला रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद है। बता दें कि एयरपोर्ट के शिलान्यास का पहला चरण 2023-24 में पूरा हो जाएगा।

PM से पहले जेवर साइट पर जाएंगे CM Yogi, लेंगे तैयारियों का जायजा

दिल्ली-एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

वहीं जेवर (Noida International Airport) में बन रहा यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर में दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इसके बनने के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीड़ भी कम हो जाएगी। ये एयरपोर्ट यूपी के औद्योगिक, आर्थिक और पर्यटन के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Noida International Airport

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां और सर्विस सेक्टर का बड़ा केंद्र बनेगा। पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हो रहा है। 6200 हेक्टेयर में यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

चार चरणों में होगा निर्माण

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण चार चरणों में किया जाएगा। एयरपोर्ट निर्माण में करीब 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रथम चरण में एयरपोर्ट 2023-24 में शुरू किया जाएगा। इसकी क्षमता प्रतिवर्ष 1 करोड़ 20 लाख यात्रियों की वार्षिक की होगी। दूसरे चरण में 2031 तक एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 3 करोड़ की जाएगी। 2036 में इसकी क्षमता पांच करोड़ और 2040 में 7 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का हो जाएगा।

Noida International Airport

कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन

वहीं, एयरपोर्ट (Noida International Airport) पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा। यह भारत का ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जहां एकीकृत मल्टी मॉडल कार्गो केंद्र हो और जहां से सारा ध्यान लॉजिस्टिक सम्बंधी खर्चों और समय में कमी लाने पर हो। इस एयरपोर्ट पर बनने वाले कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगी। इसे बढ़ाकर 80 लाख मीट्रिक टन तक किया जाएगा।

25 नवंबर को PM Modi रखेंगे नोएडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला!
औद्योगिक गतिविधियां का केंद्र बनेगा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। इनमें फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, एपैरल पार्क शामिल है। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का अलीगढ़ नोड भी इस क्षेत्र के निकट है। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा।

Noida International Airport

आज पीएम मोदी देश को देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखेंगे। इसमें एयरपोर्ट की विकास यात्रा के बारे में फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसमें शुरू से लेकर अब तक की गई कवायद की जानकारी होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मंच पर आएंगे और आधे घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Noida International Airport

सुरक्षा में करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात

कार्यक्रम के लिए रूट डायवर्जन और अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोगों को सभा स्थल तक लाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसों का इंतजाम किया है। सुरक्षा में करीब 5000 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई है। दोपहर 12 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर दूसरे लोगों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on April 19, 2024 8:25 AM
533,570
Total deaths
Updated on April 19, 2024 8:25 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on April 19, 2024 8:25 AM
0
Total recovered
Updated on April 19, 2024 8:25 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles