spot_img
29.1 C
New Delhi
Thursday, March 28, 2024

राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को PM Narendra Modi ने किया संबोधित, कहा- बेटे-बेटी एक समान

नई दिल्ली। पीएम नरेंद मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि,आज भारत के युवा में अगर टेक्नोलॉजी की रुचि है, तो लोकतंत्र की चेतना भी है। आज भारत के युवा में अगर श्रम का सामर्थ्य है, तो भविष्य की स्पष्टता भी है। इसीलिए, भारत आज जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज मानती है।

PM Security Breach: सुप्रीम कोर्ट ने की जांच कमेटी गठित,पूर्व जस्टिस Indu Malhotra करेंगे अध्यक्षता
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन

पीएम ने पुडुचेरी (Puducherry) में 25वें युवा महोत्सव का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया है। वह तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करने वाले हैं। 25वें युवा महोत्सव के शुभारंभ पर पीएम ने कहा, आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भारत मां की महान संतान स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर मैं नमन करता हूं।

साहित्यिक और आध्यात्मिक यात्रा के साझीदार

बता दें कि, स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। पीएम ने आगे कहा कि, आजादी के अमृत महोत्सव में उनकी जन्मजयंती और अधिक प्रेरणादायी हो गई है। हम इसी वर्ष ऑरबिंदो जी की 150वीं जयंती मना रहे हैं। इस साल महाकवि सुब्रमण्यम भारती की भी 100वीं पुण्य तिथि है। इन दोनों मनीषियों का पुडुचेरी से खास रिश्ता रहा है। ये दोनों एक दूसरे की साहित्यिक और आध्यात्मिक यात्रा के साझीदार रहे हैं।

भारत का जन-मन युवा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओपन एयर थियेटर युक्त एक प्रेक्षागृह पेरुनथलैवर कामराजर मनीमण्डपम का उद्घाटन किया है, जिसे लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से पुडुचेरी सरकार ने निर्मित किया है।

उन्होंने इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज दुनिया भारत को एक आशा की दृष्टि से, एक विश्वास की दृष्टि से देखती है। क्योंकि, भारत का जन भी युवा है, और भारत का मन भी युवा है। भारत अपने सामर्थ्य से भी युवा है, भारत अपने सपनों से भी युवा है।

रूढ़ियों को झटकना जानता है युवा

उन्होंने (PM Narendra Modi) कहा, ‘आजादी के समय जो युवा पीढ़ी थी, उसने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने में एक पल नहीं लगाया। युवा में वो क्षमता होती है, वो सामर्थ्य होता है कि वो पुरानी रूढ़ियों का बोझ लेकर नहीं चलता, वो उन्हें झटकना जानता है। यही युवा, खुद को, समाज को, नई चुनौतियों, नई डिमांड के हिसाब से विकसित कर सकता है, नए सृजन कर सकता है। ये भारत के युवाओं की ही ताकत है कि आज भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनिया में इतना आगे निकल गया है।

बेटियों की शादी की उम्र पर बोले

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम मानते हैं कि बेटे-बेटी एक समान हैं। इसी सोच के साथ सरकार ने बेटियों की बेहतरी के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का निर्णय लिया है। बेटियां भी अपना करियर बना पाएं, उन्हें ज्यादा समय मिले, इस दिशा में ये एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। आजादी की लड़ाई में हमारे ऐसे अनेक सेनानी रहे हैं, जिनके योगदान को वो पहचान नहीं मिल पाई, जिसके वो हकदार थे। ऐसे व्यक्तियों के बारे में हमारे युवा जितना ज्यादा लिखेंगे, रिसर्च करेंगे, उतना ही देश की आने वाली पीढ़ियों में जागरूकता बढ़ेगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,034,022
Confirmed Cases
Updated on March 28, 2024 10:56 PM
533,543
Total deaths
Updated on March 28, 2024 10:56 PM
44,500,479
Total active cases
Updated on March 28, 2024 10:56 PM
0
Total recovered
Updated on March 28, 2024 10:56 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles