नई दिल्ली। आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक (BJP National Executive Committee) दिल्ली में जारी है। तकरीबन 2 साल बाद आयोजित यह बैठक एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर (NDMC) में हो रही है जो सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है और शाम 4 बजे तक चलेगी। बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंदीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज मौजूद हैं। बैठक में कोरोना की लड़ाई सफलतापूर्वक लड़ने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व की तारीफ की गई। 100 करोड़ COVID 19 टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने पर भाजपा अध्यक्षों द्वारा पीएम मोदी को सम्मानित किया गया।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए NDMC कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। pic.twitter.com/Qn0w1uFaTw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2021
बैठक में अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में पीएम नरेन्द्र मोदी कार्यकताओं को जीत का मंत्र देंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की ये मीटिंग काफी अहम है क्योंकि यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में चुनाव होने हैं। इनमें से 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार है।
Pakistan : Turkey ने पाकिस्तानी नौसेना के लिए चौथे युद्धपोत का निर्माण शुरू किया
इस बैठक के लिए पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह भी दिल्ली के एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर पहुंचे हैं। BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के वर्चुअल रूप से शामिल हुए। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान पार्टी नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कोरोना काल में पीएम मोदी द्वारा लिए गए लॉकडाउन समेत तमाम साहसिक फैसलों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
Drug Case: आर्यन खान को ट्रैप लगाकर क्रूज पर लाया गया, नवाब मलिक का दावा
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की यह बैठक राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) और पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले सात साल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों पर केंद्रित है। इसके साथ ही इस बैठक में किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी चर्चा की उम्मीद की जा रही है। साल 2022 में सात राज्यों में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।