नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में बीजेपी की जनसभा को संबोधित किया. यहां मोदी को सुनने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा हुआ था. यहां पीएम ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. वह बोले की टीएमसी के कीचड़ में ही कमल खिलेगा. मोदी ने यहां नया नारा भी दिया. वह बोले कि इस बार आपको जोर से छाप, TMC साफ के इरादे से आगे बढ़ना है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं. विश्वास, बंगाल के विकास का. विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का. विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का. विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का. विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का. मैं विश्वास दिलाने आया हूं कि आपके लिए, यहां के नौजवानों के लिए, किसानों, उद्यमियों, यहां की बहनों-बेटियों के विकास के लिए हम 24 घंटे दिन रात मेहनत से काम करेंगे. हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखेंगे.
#WATCH | You are well aware of the condition of 'Maa, Manush, Maati'. Mothers are being attacked on streets and in their houses. Recently, the cruelty unleashed on an 80-year-old mother has shown their cruel face to the entire country: PM Narendra Modi pic.twitter.com/OHEXCTlt3L
— ANI (@ANI) March 7, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन उन्होंने और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया. इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ टीएमसी है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है. ब्रिगेड ग्राउंड पर उमड़े जनसैलाब पर पीएम मोदी ने कहा कि आज ब्रिगेड ग्राउंड में आप लोगों की हुंकार सुनने के बाद अब किसी को कोई संदेह नहीं रह जाएगा. कुछ लोगों को तो लगता होगा कि शायद आज 2 मई आ गई है.
इस ग्राउंड(ब्रिगेड परेड ग्राउंड) ने अनेक देशभक्तों को देखा है लेकिन ये ग्राउंड बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने वालों का भी गवाह रहा है, बंगाल की भूमि को 24 घंटे बंद और हड़ताल में झोंक देने वालों की नीतियां और साजिश भी इस ग्राउंड ने देखी हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/ff6IgVPcmI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती
बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह बंगाली हैं और बंगाल में रहने वाला हर व्यक्ति बंगाली है, जो यह हक छीनने की कोशिश करेगा, उनके खिलाफ हम सभी खड़े होंगे. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को ब्रिगेड मैदान में बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
Kolkata: Mithun Chakraborty greets Prime Minister Narendra Modi on his arrival at Brigade Parade Ground pic.twitter.com/meZyczEJFZ
— ANI (@ANI) March 7, 2021
कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले मंच पर मिथुन दा पहुंच गए थे। उन्होंने धोती और कुर्ता पहना था. मंच पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तथा बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें बीजेपी का दामन थमाया.