नई दिल्ली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ (PM Modi in Kedarnath) धाम पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) केदारनाथ धाम में पूजन किया। प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजा-अर्चना की, जिसके बाद गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। इससे पहले पीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी आदि शंकराचार्य जी की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है।
There was a time when spirituality and religion were believed to be associated only with stereotypes. But, Indian philosophy talks about human welfare, sees life in a holistic manner. Adi Shankaracharya worked to make the society aware about this truth: PM Modi at Kedarnath pic.twitter.com/qhozsmNnn9
— ANI (@ANI) November 5, 2021
Diwali 2021: पीएम मोदी ने नौशेरा में सैनिकों के साथ मनाएंगे दिवाली
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सभी मठों, 12 ज्योतिर्लिंगों, अनेक शिवालयों, शक्ति धाम,अनेक तीर्थ क्षेत्रों पर देश के गणमान्य महापुरुष, पूज्य शंकराचार्य परंपरा से जुड़े हुए सभी वरिष्ठ ऋषि, मनीषी और अनेक श्रद्धालु भी देश के हर कोने से केदारनाथ की इस पवित्र भूमि के साथ हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
Diwali 2021 : भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके बाद पीएम 250 करोड़ रुपये की केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की शुरुआत की। प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के अलावा 250 करोड़ रुपये की केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिसमें आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि से संबंधित परियोजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री केदारपुरी पुनर्निर्माण के दूसरे चरण की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।