नई दिल्ली। Poco के नए 5जी स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G को भारत में 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। पोको इंडिया ने लॉन्चिंग की पुष्टि अपने सोशल मीडिया हैंडल से की है। हालांकि इवेंट के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि Poco M4 Pro 5G को पिछले साल नवंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया है। कहा जा रहा है कि Poco M4 Pro 5G, चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 5G का री-ब्रांडेड वर्जन है।
Reliance Jio का पहला लैपटॉप JioBook जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर
Poco M4 Pro 5G की कीमत
Poco M4 Pro 5G के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 229 यूरो यानी करीब 19,600 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 249 यूरो यानी करीब 21,300 रुपये है। Poco M3 Pro 5G को कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। भारतीय बाजार में फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
फोन का स्पेसिफिकेशन
5G के इस फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 दिया गया है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले के साथ DCI-P3 वाइड कलर गामट, मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन के साथ 8 जीबी डायनेमिक रैम की सुविधा मिलेगी।
डुअल रियर कैमरा सेटअप
पोको के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा कैमरे के साथ नाइट मोड भी है। Poco M4 Pro 5G के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर, NFC, FM रेडियो, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की प्रो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 195 ग्राम है।