नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल की अभिनीत अमेजन प्राइम वीडियो को ओरिजिनल फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ के वर्ल्ड प्रीमियर की डेट का एलान हो चुका है। ये फिल्म ये फिल्म 31 मार्च, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
कुछ इस तरह से गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तस्वीरों पर कमेंट करके चर्चा में फिर आई ऋतिक रोशन
60 साल के व्यक्ति की इस खुशमिजाज काहनी पर आधारित इस फिल्म के आधे हिस्से में ऋषि कपूर दिखाई देंगे और आधे हिस्से में परेश रावल नजर आने वाले हैं। ये दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है, उनके निधन के बाद फिल्म पर कई तरह के सवाल खड़े हुए। उनका निधन 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था। इसके बाद परेश रावल में फिल्म उनके हिस्से की शूटिंग को पूरा किया है।
all rise, for the first time 2 legends have arrived to cook up something namkeen and add some spice to your life ✨#SharmajiNamkeenOnPrime, world premiere, March 31@chintskap @SirPareshRawal @thisisnothitesh @excelmovies @MacguffinP pic.twitter.com/S2W6KmQ9eG
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) March 9, 2022
इस फिल्म में ऋषि कपूर एक 60 साल के व्यक्ति का किरदार निभाते हुए दिखेंगे, जो एक महिला के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म की कहानी शर्माजी नमकीन की कहानी हाल ही में रिटायड हुए एक व्यक्ति के जीवन पर आधारित होगी, जो महिलाओं के किटी सर्कल में शामिल हो जाता है, जिसके बाद उसको अपने खाना पकाने अनपे जुनून का पता लगाता है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए रितेश सिधावानी ने कहा, शर्माजी नमकीन एक साधारण व्यक्ति की जीवन की एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ कहानी है। इस फैमिली एंटरटेनमेंट में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के काम को लेकर आभार जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस फैमिली एंटरटेनमेंट में जूही चावाला, ऋषि कपूर और परेश रवाल मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का पति विवेक दहिया साथ वीडियो हुआ वायरल
इसके अलावा सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें इस फिल्म का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म शर्माजी नमकीन का निर्माण फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैकगफिन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें