Brahmastra के नए प्रोमो में दिखा दमदार एक्शन सीन, प्री-रिलीज इवेंट पर मौनी रॉय ने की साउथ एक्टर्स की तारीफ
Entertainment Desk | BTV Bharat
Brahmastra New Promo : ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है। मेकर्स ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाते हुए नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में रणबीर, आलिया के साथ मौनी रॉय दमदार एक्शन करते नजर आ रही हैं।
अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुंची थी। ब्रह्मास्त्र का ये प्रमोशनल इवेंट लाइमलाइट में छाया रहा। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है।
आज फिल्म का एक और ट्रेलर शेयर किया गया है
आज फिल्म का एक और ट्रेलर शेयर किया गया है जिसमें पहली बार रणबीर आलिया को मौनी रॉय के साथ लड़ते दिखाया गया है। फिल्म का नया प्रोमो ट्रेलर से ज्यादा अच्छा है। ट्रेलर की शुरुआत में बुरी शक्तियां ब्रह्मास्त्र को पाने की कोशिश करती नजर आती है। मौनी रॉय ब्रह्मदेव से ब्रह्मास्त्र पाने के लिए आशीर्वाद मांगती हैं। ब्रह्मास्त्र के इस प्री-रिलीज इवेंट पर मौनी रॉय ने फिल्म के निर्माता और निर्देशक का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने साउथ के स्टार्स की भी जमकर तारीफ की