भगवा के अपमान पर Pragya Sadhviकी धमकी, बोलीं -‘मुंहतोड़ जवाब नहीं, मुंह तोड़ कर हाथ में देंगे
Breaking Desk | BTV bharat
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की आगले साल आने वाली फिल्म ‘पठान‘ के पहले गाने पर बवाल और बढ़ता जा रहा है. पहले गाने के बोल हैं, ‘बेशर्म रंग‘ और इसमें दीपिका को भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए दिखाया गया है. इस विवाद पर पहले भी कई लोग कड़े बयान दे चुके हैं. अब इस फेहरिस्त में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा भी शामिल हो गई हैं.
भगवा की बेइज्जती करने वालों को धमकी दी
उन्होंने भगवा की बेइज्जती करने वालों को धमकी देते हुए कहा है कि, मुंहतोड़ जवाब नहीं मुंहतोड़ कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं. साध्वी प्रज्ञा ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘कभी कांग्रेस ने भगवा को आतंकवादी कहा, कभी चोर उचक्का कहा लेकिन, जनता ने भगवा का अपमान करने वालों का मुंहतोड़ जवाब दिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब अगर भगवा का कोई अपमान करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब नहीं बल्कि उसका मुंहतोड़ कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं क्योंकि सनातनी जिंदा है. हम सन्यासी भी पीछे नहीं हटेंगे.’
ये भी पढ़े: मराठी फिल्म VED का Trailer Launch हुआ, दिखी Riteish-Genelia की लविंग केमिस्ट्री