Pravasi Bhartiya Sammelan: Investors Summit पर बोले पूर्व CM कमलनाथ, सम्मेलन से विश्वास नहीं बनता
Political Desk | BTV Bharat
मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज हो चुका है। इसके बाद इन्वेस्टर्स समित का आयोजन होगा। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन करने से निवेशकों में विश्वास नहीं बनता है। निवेश तब आएगा जब इन्वेस्टर्स को मध्यप्रदेश में विश्वास होगा।
18 सालों में मध्यप्रदेश में कितना निवेश आया
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि पिछले 18 सालों में मध्यप्रदेश में कितना निवेश आया ये सबकों पता है। इनवेटर्स मध्यप्रदेश में आएं मैं इसका स्वागत करता हूं। सम्मेलन करने से निवेशकों में विश्वास नहीं बनता। निवेश तब आएगा जब इन्वेस्टर्स को मध्यप्रदेश में विश्वास होगा।