नई दिल्ली। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खास ऑफर है. Strom Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार STROM R3 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. इसके लिए 10,000 रुपये देकर प्री-बुकिंग की जा सकती है.
Strom Motors ने दावा किया कि उसके वाहन की एकमात्र मॉडल स्टार्म R3 के लिए कुल 165 इकाइयों की बुकिंग मिली है. रुपये के हिसाब से यह बुकिंग 7.5 करोड़ रुपये की है. कंपनी की यह कार अभी बाजार में नहीं आई है. इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये है. 1 लाख देकर घर ले लाएं KIA की शानदार कार, जानिेए पूरी डीटेल्स
Strom R3 का लुक Sporty है और इसमें 2 लोगों के बैठने का केबिन दिया गया है. इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2,907 mm, चौड़ाई 1,405 mm और ऊंचाई में 1,572 mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 185 mm का है. इसका कुल वजन 550 किलोग्राम है. कार में 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 3 प्वाइंट वाली सीटबेल्ट दी गई है. 3 लाख से सस्ती इस कार पर मिल रही 45 हजार की छूट
Strom-R3s will start rolling off our production lines very shortly. Reserve One Now
Early birds will be rewarded with Rs.50,000 worth of upgrades (which includes a free 3-yr maintenance package)https://t.co/qKpw6PttZQ pic.twitter.com/aFWqCYhtQj
— Strom Motors (@strommotors) February 25, 2021
Strom मोटर्स की स्थापना 2016 में प्रतीक गुप्ता और जिएन-लुक अबाजिऊ ने की. कंपनी की कार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में बुकिंग चार दिन पहले शुरू हुई. कंपनी के मुताबिक यह कार Full Charge होने के बाद 200 किलोमीटर तक जाती है. इसकी बैटरी पर 1 लाख किलोमीटर या 3 साल तक की वारंटी है. वहीं इसका चार्जिंग टाइम भी लगभग 3 घंटे है. इस तरह यह कार 40 पैसे प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है. यह कार 80 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तक दौड़ सकती है.
The pre-booking of Strom-R3 2X version is now live on their website.https://t.co/0BFg40T2QR @strommotors pic.twitter.com/MIaC70n4uM
— Indian Angel Network (@ianetwork) March 2, 2021
गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में इन दोनों शहरों में इस वाहन की डिलिवरी की जाएगी. डिलिवरी 2022 के शुरू में होगी. दूसरे चरण में बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में डिलिवरी होगी. कंपनी को कुछ बुकिंग इन दो शहरों से भी मिली है. गुप्ता पूर्व में वाशिंगटन में नासा आपूर्तिकर्ता के साथ काम कर चुके हैं. कंपनी का कारखाना उत्तराखंड के काशीपुर में है. इसकी मासिक क्षमता 500 इकाइयों की हैं.
#TheNationOfInnovation
Strom-R3: An indigenously developed electric vehicle, built on a reverse trike platform with the most advanced battery and vehicle management system!Learn more: https://t.co/wCfXqj7PN5@investindia @PrinSciAdvOff @startupindia @strommotors pic.twitter.com/TPLFlavrrK
— AGNIi (@agnii_goi) February 11, 2021
छोटी कार होने के बावजूद Strom R3 में ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं. कार में सन रूफ है, आगे के पहियों के लिए डिस्क ब्रेक हैं और मनोरंजन के लिए 7 इंच की टच स्क्रीन के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम है. कार में ही 20 जीबी तक गाने स्टोर करके रखे जा सकते हैं.