नई दिल्ली। उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह (Tirath Singh Rawat) ने कहा हरिद्वार महाकुंभ 2021 के तहत मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में 120 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा-केन्द्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन्स के अलावा कोई भी पाबंदी कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर लागू नहीं होगी। देश और दुनिया के श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में आ सकते हैं। आवश्यक टेंट लगेंगे, शौचालय बनेंगे और सभी महामंडलेश्वर को जगह व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
PM मोदी का प्रहार-दीदी ने 10 साल में बंगाल को कर दिया बर्बाद
जेपी नड्डा से मिले तीरथ रावत
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार रात पहली बार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp nadda) से मुलाकात की। हलांकि, यह नहीं पता चल पाया कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री रावत ने पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी उनके आवास पर मुलाकात की।
बतौर मुख्यमंत्री पहले दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री रावत का अपने आवास पर स्वागत करते हुए बलूनी ने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में वह निरंतर उनके साथ हैं। बलूनी ने कहा कि हम उत्तराखंड को विकसित, संपन्न और समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। मुख्यमंत्री रावत के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और वरिष्ठ नेता बलराज पासी भी मौजूद थे।
भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लुटेरी पार्टी: ममता बनर्जी
उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास
दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनकी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशानिर्देश में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री के अपार लगाव की बदौलत ही प्रदेश में चारधाम ऑल वैदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण समेत तमाम परियोजनाएं संचालित हो रही हैं और उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है।