Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु के यरकौड से सेलम जा रही निजी बस खाई में गिरी, हादसे में 5 की मौत, 20 घायल
Breaking Desk | BTV Bharat
भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बीती रात एक भयानक हादसा पेश आया. जहां एक एक निजी बस के खाई में गिरने से पांच यात्रियों की मौत हो गई, वहीं हादसे में 45 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, ये यह घटना तब हुई जब यरकौड से सलेम जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई. शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि, सलेम के करीब 13वें हेयरपिन मोड़ के पास पहाड़ी से नीचे की ओर जाते हुए बस ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते ये भयानक हादसा पेश आया.
हादसे के बाद जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ बचाव दल फौरन दुर्घटनास्थल पर पहुंचा. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए सलेम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की काफी कोशिशों के बाद भी पांच लोगों ने जख्मी हालत में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अरुण काबिलन और सलेम के विधायक आर राजेंद्रन भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों की निगरानी की.