नई दिल्ली। क्या आपने कभी Mobikwik ऐप के जरिए किसी तरह का पैसों का लेन-देन किया है? अगर ऐसा है तो हो सकता है कि आपकी बैंक डिटेल्स से लेकर तमाम पर्सनल जानकारियां हैक हो चुकी हों। एक हैकर समूह ने दावा किया है कि उसने देश के करीब 10 करोड़ मोबिक्विक यूजर्स का डाटा उड़ा लिया है। यानी आपका नाम, उम्र, पता, फोन नंबर, अकाउंट डिटेल, आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत तमाम जानकारियां साइबर बाजार बिकने के लिए उपलब्ध हैं। वैसे कंपनी ने हैकिंग से इंकार किया है और दावा किया है कि उनके यूजर्स का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है।
सुरक्षा एजेंसी की आड़ में चल रहा है कॉल सेंटर, 34 लोगों की गिरफ्तारी
हैकर समूह जॉर्डनेवन ने दावा किया
हैकर समूह जॉर्डनेवन ने दावा किया कि पेमेंट ऐप मोबिक्विक (Mobikwik) के करीब 10 करोड़ भारतीय यूजर्स की गोपनीय जानकारी उड़ा ली है। उन्होंने डाटाबेस का लिंक भारतीय समाचार एजेंसी PTI को भी e-mail किया है।
सबूत के तौर पर मोबिक्विक के संस्थापक बिपिन प्रीत सिंह और मोबिक्विक की सीईओ की डिटेल भी साझा की है। इस समूह ने कहा है कि उसका इरादा सिर्फ कंपनी से पैसा लेने का है, इसके बाद वह इस डेटा को डिलीट कर देगा। एक फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बापटिस्टे ने भी ट्वीट किया कि मोबिक्विक कंपनी का डाटा हैक कर लिया गया है। उसने उस सर्च इंजन के लिए भी जानकारी दी है, जो हैकर्स ने डार्क वेब पर बनाई थी।
Mercedes-Benz E-Class का नया अवतार, जानें इसकी खासियत और कीमत
साइबर सुरक्षा विश्लेषक राजशेखर राजहरिया ने भी इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम, पीसीआई मानक और भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनियों को भी लिखित में सूचित किया है।
कंपनी का डाटा ब्रीच से इंकार
डिजिटल वॉलेट कंपनी MobiKwik ने डाटा ब्रीच से इंकार करते हुए दावा किया है कि अभी तक इससे जुड़े पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। कंपनी ने कहा कि वह अपने डाटा सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर है और वो तमाम सुरक्षा कानूनों का पूरा पालन करती है। कंपनी ने कहा कि इन आरोपों की गंभीरता को देखते हुए वह तीसरे पक्ष के जरिये फोरेंसिक डाटा सुरक्षा ऑडिट कराएगी। कंपनी के मुताबिक मोबिक्विक के सभी खाते और उनमें मौजूद राशि पूरी तरह सुरक्षित है।
एक पेमेंट ऐप है, MobiKwik
आपने गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे ऐप के बारे में तो सुना होगा। मोबिक्विक भी इसी तरह का एक पेमेंट ऐप है, जिससे फिलहाल रोजाना 10 लाख से भी ज्याादा लेनदेन किए जाते हैं। इस ऐप से 30 लाख से भी ज्यादा कारोबारी जुड़े हुए हैं और इसके यूजर्स की संख्या 12 करोड़ से ज्यादा है। इस ऐप के जरिए फोन रिचार्ज, बिल जमा करना, तमाम तरह के पेंमेंट आदि किये जाते हैं।