नई दिल्ली: पंजाब प्रदेश कांग्रेस (Congress) में मची कलह के बीच आज प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह (Charanjit Singh Channi) के बीच एक बैठक हुई। इस बैठक में पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) और कैबिनेट मंत्री ‘परगट सिंह’ भी मौजूद रहे।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
आज पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) के विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पूरा होने के बाद ‘नवजोत सिंह सिद्धू’ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेअदबी और ड्रग के मामलों पर चन्नी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे। नवजोत सिद्धू का आरोप है कि ‘सुखबीर सिंह बादल’ को क्लीन चिट देने वाले को पंजाब का डीजीपी बनाया गया है। इसके साथ ही नवजोत सिद्धू का यह भी आरोप है कि जिस व्यक्ति ने सुमेध सैनी को ब्लैंकेट बेल दिलाई, उसे ही चन्नी सरकार ने पंजाब का एडवोकेट जनरल बना दिया है।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
नवजोत सिद्धू ने चन्नी सरकार पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि – इस मामले में आज तक सरकार ने चालान तक पेश नहीं किया है. जबकि एसआईटी की जांच पूरे हुए छह महीने बीत चुके हैं। सिद्धू ने एसआईटी की रिपोर्ट को लेकर भी सवाल किए कि – इस रिपोर्ट को न तो सार्वजनिक किया गया और न ही इस पर कोई कार्रवाई की गई है। नवजोत सिद्धू का आरोप है कि ‘चन्नी सरकार’ दोषियों के लिए ढाल बन गई है। उनका कहना है कि सवाल सार्वजनिक तौर पर नियुक्ति का नहीं बल्कि नैतिकता का है। इसके तुरंत बाद नवजोत सिद्धू और मुख्यमंत्री चन्नी की बैठक हो रही है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।