नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने दोपहर 12 फेसबुक पर लाइव होकर पार्टी को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा… गुड लक और अलविदा कांग्रेस। इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस का नाम भी हटा दिया। वहीं, लाइव के दौरान जाखड़ ने कांग्रेस नेता अंबिका सोनी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, उन्होंने सोनिया गांधी से भी कई सवाल किए।
Gyanvapi Mosque Verdict: मामले में न्यायाधीश का बयान, कहा- परिवार को मेरी सुरक्षा की चिंता
कांग्रेस नेतृत्व चापलूसों से घिरा
"…Good luck and goodbye Congress…" says former Punjab Congress chief Sunil Jakhar in a Facebook live as he quits the party. pic.twitter.com/ABk8lKSN7W
— ANI (@ANI) May 14, 2022
पार्टी हाईकमान पर निशाना
जाखड़ ने अपने खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस के लिए भी पार्टी हाईकमान पर निशाना साधा। जाखड़ ने कहा कि मुझे सभी पदों से निलंबित कर दिया गया लेकिन मेरे पास तो कोई पद ही नहीं था। जाखड़ ने कहा कि वह अपनी विचारधारा पर अडिग हैं। उनका कांग्रेस पार्टी के साथ 50 साल पुराना रिश्ता है। उन्होंने कांग्रेस के अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया है।