नई दिल्ली। पंजाबी संगीत ने तो कमाल कर दिया है, और हर किसी के जुबान पर कोई ना कोई पंजाबी गाना होता है। पंजाबी फनकारों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था, पंजाबी म्यूजिक अवार्डस 2020।
पीटीसी पंजाबी म्यूजिक अवार्डस 2020 विजेता-
बहुत ही हसीन और मजेदार शाम रही ये फनकारों के लिए। जानते है इस शाम के विजेताओ के नाम जिन्होंने इसको खास बनाया और दुनिया भऱ में पंजाबी संगीत को फैलाया है। अगर बेस्ट ग्रुप सांग, लोपोके को साहिबा गीत के लिए
मोस्ट रोमांटिक गीत ऑफ द ईयर, गुरनाम भुल्लर को पागल गीत के लिए बेस्ट क्लब सांग ऑफ द ईयर, मिलिंद गाबा के शी डांट नो बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, म्यूजिक एमजी को जिंदगी दी पौड़ी बेस्ट म्युजिक वीडियो, दीप जंडू को पागोल के लिए ऐसे कई नाम शामिल है जो कि इस सम्मान मे शामिल थे, और जिन्होनें अपना काम बहुत ही अच्छा किया है।
कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित हुआ था-
पीटीसी नेटवर्क के एमडी एंव प्रेसीडेंट रबींदर नारायण के अनुसार वर्चुअल आयोजित हुए इस कार्यक्रम की स्टेज सेट करने में काफी समय लगा, तकनीक से ज्यादा इनोवेटिव और दर्शकों को पसंद आए साथ ही हम कुछ ऐसा दिखाने जा रहे थे जो वो पहली बार देख रहे थे। इस कार्यक्रम को अपारशक्ति खुराना और खुशबू ग्रेवाल ने होस्ट किया था। इसके साथ ही डांस एरा की जादुई परफार्मेंस के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ और इसी कड़ी में गायक बी पराक ने अपने संगीत का जलबा दिखाया।