बिहार के बेतिया में डर का शाहरुख खान बनने चला था युवक, एक तरफा प्रेम में था पागल, लड़की के घर में घुस दिखा रहा था हिरोगीरी।
एक तरफा प्रेम में युवक ने युवती के माता-पिता और उसके दादी को उनके ही घर में पिस्टल दिखाकर बंधक बना लिया। लड़की शादी कहीं और तय हो गई थी जिसकी वजह से गुस्से में था युवक । मौके पर पहुंची ओपी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों व चौकीदार को भी उनके कमरे में बंद कर दिया। युवती को वापस घर बुलाने की जिद पर अड़ा हुआ था युवक लेकिन पुलिस के लगभग 6 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से काबू में ले लिया गया। पकड़ा गया युवक पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी सतीश कुमार सिंह और विकास बताया जा रहा है। दरअसल ये युवक एक युवती से एकतरफा प्यार में था । युवती की शादी कहीं और लग गई थी जिसके बाद बौखलाया युवक ने खुद को कुरियर बताने वाला कह के बहाने लड़की के घर में घुस गया उस वक्त घर में सिर्फ लड़की की दादी मौजूद थी । लड़की के माता-पिता मॉर्निंग वॉक पर गए थे और लड़की खुद परीक्षा देने बाहर गई हुई थी। युवक नेम लड़की के माता-पिता के आने के बाद उससे भी बंधक बना लिया और लड़की को बुलाने के लिए जिद करने लगा । घर वालों ने युवती से उस लड़के की बात भी कराई जिसके बाद युवती को समझने में देर नहीं लगी कि उसके मां-बाप खतरे में है उसने तुरंत पुलिस को इसकी खबर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती के घर पहुंच गए। आपको बता दी सूचना मिलते ही पुलिस ने तीन टीमें बनाई एक टीम में शामिल बानुछापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार पांच पुलिसकर्मियों और एक चौकीदार के साथ सिविल ड्रेस में पहुंचे ओपी प्रभारी ने दूध देने वाला बंद कर दरवाजा खुलवाया में पुलिस कर्मियों के साथ जैसे ही अंदर पहुंचे युवक ने उन पर भी स्टाल तान दी फिर उन्हें भी एक कमरे में बिठा दिया दूसरी टीम सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल पांडे के साथ बाहर रहकर पहली टीम की मदद के लिए थे सिटी में रणनीति के लिए के साथ तैयार थी गांव में मोतिहारी में मुलाकात हुई थी उसने कहा था कि तुम्हारी सरकारी नौकरी करेंगे।
अंदर ओपी प्रभारी युवक को लगातार समझाते रहे कहा मैंने भी प्यार किया था और धूमधाम से मेरी शादी भी हुई । तुम सबको छोड़ दो । युवती तुमसे बात करेगी तुम दोनों की भी शादी हो जाएगी दोपहर 1:00 बजे युवक ने जैसे ही पानी पीने के लिए बोतल उठाई हो इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया l