नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आर माधवन जल्द ही लेकर आएंगे एक सच्चे हीरों की कहानी जो कि भारत के काफी चर्चित व्यक्तिओं में से एक है। अगर ऐसा कहा जाए कि भारतीय सिनेमा धीरे-धीरे सच्चाई और सच से जुड़ी हुई कहानिओं को लेकर आ रहा है तो गलत नहीं होगा। आने वालें वक्त में कई ऐसी कहानियां देखने को मिलेंगी जो कि सच्ची कहानियों पर आधारित है। फिलहाल तो दर्शकों को आर माधवन कि फिल्म ‘रॉकेट्री‘ का इंतजार है।
Girl On the Train में दिखा परिणीति चोपड़ा का अद्भुत अंदाज, ट्रेलर रिलीज
आर माधवन की फिल्म 15 अगस्त
हिंदी फिल्म जगत के एक ऐसे शख्स जो कि हमेशा कैमरे की नजरों से दूरी रखते है और अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया या कैमरे के सामने नही आने देते है। जीं हां हम बात कर रहे है एक्टर आर माधवन की जो कम ही फिल्में करते है पर बेहतरीन एक्टिंग और शानदार किरदार के लिए तारीफे बाटोर लेते है।
फिलहाल तो एक लंबे समय बाद आर माधवन बड़े पर्द पर नजर आने वाले है। फिल्म का नाम है ‘रॉकेट्री‘ और ये एक सच्चे हीरो की कहानी है। कांग्रेस की सरकार में बेइज्जत हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक नंबी नारायणन को बीजेपी की सरकार ने बीते साल ही देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। ये कहानी उनकी ही है।
खबर है कि ये फिल्म 15 अगस्त को देखने को मिलेगी। आर माधवन ने इस फिल्म की शूंटिग और रिर्सच के लिए काफी मेहनत की है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं मे तैयार किया गया। माधवन ने फिल्म का अंग्रेजी में एक अंतर्राष्ट्रीय संस्करण भी अलग से शूट किया है।
लॉकडाउन के दौरान भी किया है काम
आर माधवन काफी लोकप्रिय है सबको पता है, परंतु लॉकडाउन के दौरान भी एक्टर ने खुद पर काफी काम किया है उन्होने कई तरह से खुद को नई नई चुनौतियों के लिए तैयार किया था। इस फिल्म के लिए कई सारे ओटीटी प्लेटफॉम में आपस में होड़ लगी हुई है और शायद एक्टर को काफी बड़ी रकम भी दी गई है।
लेकिन, माधवन का मानना है कि फिल्म ‘रॉकेट्री’ बड़े परदे के अनुभव के हिसाब से बनी फिल्म है और इसकी शूटिंग व साइंड डिजाइन बड़े परदे पर ही इसके सारे तकनीशियनों की मेहनत दिखा सकती है। उन्होंने फिल्म को बड़े परदे पर रिलीज करने के लिए तैयारियां शुरू करने का निर्देश अपनी टीम को दे दिया है।