नई दिल्ली। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में मटेयो बेरेटनी (Matteo Berrettini) को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। नडाल ने चार सेट तक चला यह मुकाबला 6-3,6-3, 3-6, 6-3 से अपने नाम कर लिया है। दिन के दूसरे सेमीफाइनल में ग्रीस के स्टेफनॉस सितसिपास का सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा।
मटेयो बेरेटनी ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जीता क्वार्टऱफाइनल, अब राफेल नडाल का करेंगे सामना
21वें और ऐतिहासिक खिताब से महज एक जीत दूर
20 ग्रैंड स्लैम जीत चुका यह स्टार (Rafael Nadal) खिलाड़ी अब 21वें और ऐतिहासिक खिताब से महज एक जीत दूर है। नडाल ने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 14वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हराया था। यह मुकाबला पांच सेटों तक चला था। छठी वरीयता प्राप्त नडाल ने चार घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से जीता था।
फाइनल जीतते ही वह 21 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी
राफेल नडाल (Rafael Nadal) अब इतिहास रचने से बस एक ही जीत दूर हैं। फाइनल जीतते ही वह 21 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी नडाल, वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच और दिग्गज रोजर फेडरर ने सभी के नाम 20-20 ग्रैंडस्लैम हैं। जोकोविच ने वीजा विवाद के बाद यह टूर्नामेंट नहीं खेला, जिससे नडाल के लिए यह काम और आसान हो गया था। नडाल ने यह खिताब सिर्फ एक बार 2009 में जीता था।
क्रिस्टीना म्लादेनोविच और इवान डोडिच ने जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और क्रोएशिया के इवान डोडिच ने ऑस्ट्रेलिया के जैमी फोरलिस और जासन कुबलेर को 6-3, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीत लिया. म्लादेनोविच ने 2014 में डेनियल नेस्टर के साथ यह खिताब जीता था. इसके अलावा 2018 और 2020 में महिला डबल्स खिताब भी अपने नाम किया. डोडिच ने इससे पहले दो पुरूष यु्गल और तीन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीते हैं.
महिला सिंगल्स फाइनल में ऐश्ले बार्टी का सामना मेडिसन कीज से
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऐश्ले बार्टी ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में जगह बनाकर गुरुवार को 42 साल के सूखे को खत्म किया। बार्टी ने सेमीफाइनल में एकतरफा मुकाबले में अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-1, 6-3 से हराया और अब उनकी नजरें एक और मुकाबला जीतकर 1978 के बाद आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतने वाली मेजबान देश की पहली खिलाड़ी बनने पर टिकी हैं।