नई दिल्ली। स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने रविवार को इतिहास रच दिया। नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open) का खिताब अपने नाम कर 21वां ग्रैंड स्लैम जीता और विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस तरह नडाल मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पछाड़कर ये रिकॉर्ड बनाया।
Rafael Nadal ने Australian Open के फाइनल में बनाई जगह, मटेयो बेरेटनी को दी मात
दानिल मेदवेदेव को दी मात
नडाल ने 5 घंटे 24 मिनट तक चले लंबे और संघर्षपूर्ण फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया। वहीं लगातार दूसरे साल मेदवेदेव को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार का सामना करना पड़ा है। 35 साल के राफेल नडाल ने अपने से 10 साल छोटे रूसी स्टार को पांच सेट तक चले इस मुकाबले में जोरदार टक्कर दी और लंबी रैलियों और गेम के बावजूद थकान को हावी नहीं होने दिया।
टूर्नामेंट खेलना था मुश्किल, अब बने चैंपियन
Australian Open टूर्नामेंट से कुछ ही हफ्ते पहले नडाल (Rafael Nadal) को सर्जरी से गुजरना पड़ा था और उनका टूर्नामेंट में हिस्सा लेना भी संदेह के दायरे में था, लेकिन नडाल ने इन सबको पीछे छोड़ा और साथ ही कई कड़े मुकाबले के बाद फाइनल में एंट्री की, जहां उनका मुकाबला सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मेदवेदेव से था।
पहले दो सेट मेदवेदेव के नाम
पहले सेट के पांचवें और सातवें गेम में मेदवेदेव ने लगातार दो बार नडाल (Rafael Nadal) की सर्विस ब्रेक की। नडाल ने कई अनफोर्स्ड एरर किए, जिसके कारण उन्होंने पॉइंट्स हासिल करने के आसान मौके भी गंवाए और मेदवेदेव ने आसानी से 6-2 से सेट जीत लिया।
दूसरे सेट में नडाल (Rafael Nadal) ने जोरदार प्रदर्शन किया और मेदवेदेव की सर्विस तोड़ते हुए 4-1 की बढ़त ले ली। इस दौरान नडाल ने कुछ बेहतरीन ड्रॉप शॉट खेले, जिनका मेदवेदेव के पास जवाब नहीं था। लेकिन मेदवेदेव ने खुद अपने जुझारू खेल से वापसी करते हुए नडाल की सर्विस पर गेम जीत लिया और लंबी टक्कर के बाद सेट को टाइब्रेकर में पहुंचा दिया। टाईब्रेकर में भी कांटे की टक्कर हुई, लेकिन मेदवेदेव ने 7-5 से इसे जीतकर 7-6 से सेट अपने नाम कर लिया।
तीसरे-चौथे सेट में जबरदस्त वापसी
तीसरे सेट में नडाल (Rafael Nadal) ने अपना पूरा दम लगाया और इसका उन्हें अच्छा परिणाम भी मिला। मेदवेदेव ड्रॉप शॉट्स के चक्कर में कई गलतियां कर बैठे और सेट 4-6 से गंवा दिया।
तीसरा सेट जीतकर नडाल मुकाबले को चौथे सेट में ले जाने में कामयाब रहे और इस सेट में सबसे कड़ा मुकाबला हुआ। पहले 5 गेम में ही 3 बार दोनों खिलाड़ियों ने सर्विस ब्रेक की। नडाल ने छठें गेम में आते हुए 4-2 की बढ़त ले ली और फिर मेदवेदेव के पास नडाल की सर्विस ब्रेक करने का मौका था। लेकिन उन्होंने उसे गंवा दिया और फिर नडाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सेट 6-4 से जीतकर मुकाबले को 2-2 कर दिया।
पांचवें सेट का जबरदस्त मुकाबला
पांचवें सेट में नडाल (Rafael Nadal) ने 3-2 की बढ़त हासिल की, लेकिन छठें गेम में मेदवेदेव के पास वापसी का मौका था। फिर भी नडाल डटे रहे और 4 ब्रेक पॉइंट्स बचाकर 4-2 की बढ़त ले ली। यहां से दोनों खिलाड़ी लंबे-लंबे गेम खेलते रहे। मैच में मोड़ तब आया, जब 5-4 से आगे चल रहे नडाल 10वें गेम में चैंपियनशिप के लिए सर्विस कर रहे थे। वह 30-0 से आगे थे, लेकिन मेदवेदेव ने इस गेम को जीतकर मुकाबले को 5-5 से बराबर कर लिया।
मेदवेदेव के पास अगले गेम में सर्विस के दम पर आगे निकलने का मौका था, लेकिन इस बार नडाल ने रुख मोड़कर 6-5 की बढ़त हासिल करते हुए दूसरी बार चैंपियनशिप के लिए सर्विस का मौका हासिल किया। आखिरकार 12वें गेम में नडाल ने निर्णायक जीत दर्ज करते हुए खिताब और इतिहास अपने नाम कर लिया।