नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के पद कथित तौर पर खाली होने को लेकर बुधवार को नरेंद्र मोदी (Narendra modi) की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के पास ‘असली डिग्री ’ होने पर उन्हें दंडित कर रही है।
Educated youth is facing severe joblessness.
It seems GOI is penalising them, esp. OBC-SC-ST candidates, for having real degrees! pic.twitter.com/nyiUStdgtD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 17, 2021
राजनाथ सिंह का ममता पर प्रहार, कहा-दीदी ने बंगाल के लोगों को सिर्फ तबाही दिया
राहुल गांधी ने कुछ खबरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘शिक्षित युवा भीषण बेरोजगारी का सामना कर रहे है। ऐसा लगता है कि भारत सरकार उन्हें, खासकर ओबीसी-अजा-अजजा वर्गों के युवाओं को असली डिग्री होने पर दंडित कर रही है। कांग्रेस नेता के मुताबिक, आईआईटी और कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कई पद खाली हैं और कई भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) में ओबीसी और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों में से 60 फीसदी पद खाली हैं।