Rahul Gandhi ने Keral में ‘सांप नौका दौड़’ में नांव चलाई, वीडियो हुआ वायरल
Viral Desk | BTV Bharat
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के दौरान राहुल गांधी का अलग अलग अंदाज लोगों को काफी भा रहा है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें वो कभी किसी बूढ़े को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं तो कभी किसी बच्ची को सैंडल पहनाते. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की ये तस्वीरें लोगों का दिल जीत रही हैं. वहीं इस बीच राहुल गांधी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नाव चलाते नजर आ रहे हैं.
भारत जोड़ो यात्रा का आज 13वां दिन है
आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 13वां दिन है. इस यात्रा में अब तक राहुल ने 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ली है. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 150 दिनों में पूरी होगी और इसके तहत 3570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.