नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से देशवासियों से कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाने की अपील की है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द टीका लगवाएं। आगे उन्होंने कहा ”जब तक सब सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपना ख़्याल रखिए।
अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएँ।
जब तक सब सुरक्षित नहीं होते, कोई भी सुरक्षित नहीं है।
अपना ख़्याल रखिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 15, 2021
Amul Vs Peta: Amul ने प्रधानमंत्री से किया PETA पर बैन लगाने का निवेदन
राम के नाम पर धोखा ‘अधर्म’ है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सोमवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से खरीदी गई जमीन घोटाले (land scam) को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला किया और कहा-जमीन का सौदा पहले 2 करोड़ रुपये में तय हुआ लेकिन इसे 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया। श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं- उनके नाम पर धोखा ‘अधर्म’ है!
श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं-
उनके नाम पर धोखा अधर्म है!#राम_मंदिर_घोटाला— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2021
कोरोना से निपटने के लिये सरकारें काम कर रही, कोई कमी लगे तो सुझाव दें: राजनाथ
आरोप गलत हैं, झांसे में न आएं लोग
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने विपक्ष द्व्रारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने हमसे बात करने की जहमत नहीं उठाई, सारे आरोप भ्रामक और गलत हैं। उन्होंने कहा आरोप लगाने वाले लोगों को मंदिर निर्माण के काम को समय पर पूरा करने के लिए सहयोग करना चाहिए। लेकिन वो सहयोग करने के बजाय गलत अफवाह फैलाकर लोगों के मन में भ्रम पैदा कर रहे है।
Ayodhya land scam पर बवाल जारी, अब डिप्टी सीएम का विरोधियों को कड़ी नसीहत
बता दें कि राहुल ने कोरोना महामारी (Corona epidemic) के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के मकसद से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान ‘स्पीकअप टू सेव लाइव्स’ के तहत लोगों से इस वक्त एकजुट होने की अपील किया था। इसके आलावे राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से लगातार मांग कर रहे है कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगवाया जाए।
IT & Broadcast Ministry: 5G टावर की टेस्टिंग से नहीं फैल रहा कोरोना
वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि सरकार ये निर्णय लिया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा ये व्यवस्था केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार करेंगी। 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी।