नई दिल्ली। देशभर में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलो के बीच वैक्सीन पर विपक्ष और राज्यों की राजनीति तेज़ हो गई है। महाराष्ट्र, झारखंड समेत कई राज्यों ने पहले ही वैक्सीन की कमी की बात कह दी है। इस बीच प्रधानमंत्री ने 1 मई से 18 साल के उपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के अनुमति दे दी। अब इसी मसले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
A policy paralysed GOI cannot secure victory over the virus.
Face it. Don’t fake it. pic.twitter.com/JuWTDwOezn
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 3, 2021
अपने एक ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहा, ” सरकार की पॉलिसी पैरालाइज्ड है। इस पॉलिसी के साथ वायरस पर जीत सुनिश्चित नहीं हो सकती. सरकार को इस बात को स्वीकार्य लेना चाहिए। उन्हें नकली बनने की जगह हालात का सामना करना पड़ेगा।
राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ ही एक खबर भी शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि वैक्सीन की कमी के कारण देश भर में कई टीकाकरण केंद्र सूखे चल रहे हैं, और प्रत्येक वयस्क भारतीय के लिए टीकाकरण के बावजूद, केंद्र ने अभी तक 2 भारतीय वैक्सीन निर्माताओं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) और भारत बायोटेक को औक वैक्सीन को बनाने के आदेश नहीं दिए हैं।
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: जानें किन शहरों में 100 रुपये के पार है पेट्रोल-डीज़ल का भाव
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहले भी वैक्सीन और कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र को निशाना बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने महामारी से निपटने के लिए सही कदम नहीं उठाए और जो भी चेतावनी दी गई, उसे नजरअंदाज किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा, “कोविड को हराने के लिए हमारे पास हर चीज की कमी है. देश की राजधानी के अस्पताल मरीजों से खचाखच भर रहे हैं। लोगों को ऑक्सीजन की कमी हो रही है। ऑक्सीजन के लिए अदालतों में याचिकाएं दायर हो रही हैं। हमारे हेल्थकेयर वर्कर्स अपनी आंखों के सामने मरीजों को दम तोड़ते देख रहे हैं। वो लोगों की जान बचाने में असमर्थ हैं. अब भारत कोरोना वायरस का एपिसेंटर बन गया है। ”
ये भी पढ़ें:Corona के सैंपल में म्यूटेशन मिलने से इम्युन रिस्पांस को बढ़ सकता है खतरा