Rajasthan के पाली में रेल हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 24 घायल
Breaking Desk | BTV Bharat
राजस्थान के पाली में एक रेल हादसे की खबर है। सोमवार सुबह बांद्रा जोधुपर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे राजकियावास और बोमाद्रा सेक्शन के बीच हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में 24 यात्रियों के घायल होने की खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कप्तान शशि किरण ने कहा कि कंट्रोल रूम से भी इसकी लगातार निगरानी की जा रही है।
रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है
प्रभावित यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बस का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नबंर भी जारी किया है जिससे परिजन जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। घटना के बाद उत्तर पचिम रेलवे ने दो ट्रेनें रद्द कर दी हैं. जबकि एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है या उनके रूट बदल दिए गए हैं. अभी तक कुल 14 ट्रेनें इस हादसे से प्रभावित होने की सूचना है.