Rajasthan: Vande Bharat ट्रेन को पलटने की साजिश, पटरी पर लोहे-पत्थर वाला पूरा इंतजाम, Video Viral
Breaking Desk | BTV Bharat
राजस्थान के भीलवाड़ा में वंदे भारत ट्रेन को पलटने की साजिश का दावा करत हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन को बेपटरी करने के लिए पटरी पर पत्थर और लोहे इस तरह से रखे गए थे कि तेज रफ्तार से दौड़ने वाली यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पटरी पर काफी पत्थर और लोहे रखे गए हैं।
एक जगह पटरी के बीच दो लोहे फंसाकर बीच में पत्थरों का ढेर दिखा
एक जगह पटरी के बीच दो लोहे फंसाकर बीच में पत्थरों का ढेर दिखा। बताया जा रहा है कि उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के गुजरने से पहले पटरी पर पत्थर और लोहे रख दिए गए। हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट की वक्त रहते इस पर नजर पड़ गई और उन्होंने सही समय पर इसे रोक दिया। पटरी को साफ करने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी। भारतीय रेलवे की ओर से फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, उत्तरी पश्चिमी रेलवे आरपीएफ की ओर से इस मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।