Rajasthan: दुकान में चोरी करते हुए पकड़े गए चोर, व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर किया पुलिस के हवाले
Breaking Desk | BTV bharat
राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां कस्बे में कई दिनों से दुकानों में चोरी की वारदात हो रही है. इससे परेशान होकर ज्यादातर व्यापारियों ने दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए हैं जिससे चोरों को पकड़ा जा सके. कहीं भी लोगों द्वारा बदमाशों ओर चोरों को पकड़ा जाता है तो उसकी जमकर मार लगाई जाती है और उस समय सभी अपने हाथ सेकने की कोशिश करते है.
कामां कस्बे में कुछ समय पहले भी चोरों को चोरी करते पकड़ा था
कामां कस्बे में कुछ समय पहले भी चोरों को चोरी करते पकड़ा था तो उस समय चोरों की जमकर मार लगाई गई थी उसका वीडियो भी वायरल हुआ था. भरतपुर के कामां कस्बे में चोरों के खिलाफ एक अजीब नजारा देखने को मिला।
व्यापारियों ने दो चोरों को दबोच लिया
जानकारी के अनुसार कामां कस्बा के अंबेडकर चौराहे पर स्थित दुकानदार चेतराम की दुकान में चोरी करते हुए व्यापारियों ने दो चोरों को दबोच लिया. लेकिन स्थानीय लोगों ने एक नई मिसाल पेश करते हुए दोनों चोरों को मारपीट नही करते हुए फूल माला पहना कर चोरी नहीं करने की समझाइश करते हुए कामां पुलिस के सुपुर्द कर दिया.