नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) को गुरुवार को चक्कर आने की वजह से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 70 वर्षीय अभिनेता का हाल ही में कैरोटिड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन प्रक्रिया से इलाज किया गया। यह एक सर्जरी है जिसके जरिए मस्तिष्क में सामान्य रक्त प्रवाह को बहाल करने के लिए कैरोटिड धमनी के अंदर से क्लॉट को हटाया जाता है। जिसके बाद अब सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth Discharge) को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वो अपने घर लौट आए हैं।
‘जन्नत जैसा महसूस हो रहा है’ शाहरुख के फैंस का आर्य़न की वापसी पर बयान
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत तो खराब हो जाती है। इसी के चलते हाल ही में रजनीकांत के रूटीन चैकअप का हवाला देते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद रजनीकांत को रविवार रात को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और अब वो अपने घर लौट आए हैं।
Returned home 🙏 https://t.co/35VeiRDj7b
— Rajinikanth (@rajinikanth) October 31, 2021
रजनीकांत न सिर्फ साउथ के सुपरस्टार हैं बल्कि हिन्दी सिनेमा में भी उनके चाहने वाले बहुत लोग हैं ऐसे में जब रजनीकांत इस सर्जरी की प्रक्रिया से गुजर रहे थे तो उस दौरान हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा था।एक रिपोर्ट के मुताबिक जब रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth Discharge) को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उन्होंने तुरंत चिंता करने वाले प्रशंसकों का अपनी बात पहुंचाई।
तो ये है Aryan और Ananya के बीच छुपा हुआ रिश्ता
रजनीकांत अब अपने घर में हैं और उन्हें एक गाड़ी से उतरते हुए देखा गया। सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी अपने प्रशंसकों तक सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके अपने प्रशंसकों तक पहुंचाई।जब रजनीकांत के तबीयत बिगड़ने की जानकारी प्रशंसकों तक पहुंची थी।
तो उनके फैन्स ने तमिलनाडु के मदुरै जिले के थिरुपंक्येंद्रम मुरुगन मंदिर में उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना से एक खास पूजा की थी। प्रशंसकों ने 108 नारियल तोड़कर और “मन सोरू” (फर्श पर रखकर खाना) रस्म निभाकर विशेष पूजा की। इस पूजा में उनकी आगामी फिल्म अन्नात्थे की सफलता के लिए भी प्रार्थना शामिल थी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।