Rameshwaram Cafe Blast Case: कोलकाता में छुपा हुआ था रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट को अंजाम देने वाला, NIA ने हिरासत में लिया
Breaking desk | BTV Bharat
रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में भगोड़े अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब एनआईए की शिकस्त में आ गए हैं। उन्हें कोलकाता के पास उनके ठिकाने का पता लगाकर NIA टीम ने पकड़ लिया है। एनआईए के मुताबिक, मुसाविर हुसैन शाजिब वह आरोपी है जिसने कैफे में IED रखा था और अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद भागने के पीछे मास्टरमाइंड है।
राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल से आरोपियों को पकड़ा जा सका
NIA ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह फरार आरोपियों अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब को कोलकाता के पास देखा गया। यहां वे झूठी पहचान के तहत छिपे हुए थे। एनआईए को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अलावा पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस का पूरा साथ मिला। राज्य पुलिस एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल से आरोपियों को पकड़ा जा सका।
ये भी पढ़े: UP: Kasganj में नहर में नहाने गए 9 लोग डूबे, चार युवकों को निकाला बाहर, रेस्क्यू जारी