नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपनी अगली फिल्म ‘गहराइयां’ को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर अभी बीते दिन ही रिलीज हुआ है और इस ट्रेलर में दीपिका और सिद्धांत के बीच की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसमें इन दोनों के बीच बहुत सारे बोल्ड सीन्स भी फिल्माए गए हैं और इन्हीं सीन्स पर अब दीपिका के पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने सोशल मीडिया पर अपनी राय जारी की है।
BB15: रश्मि को लेकर भड़के यूर्जस, जब बात आई मिड-वीक एविक्शन
खबर आई है कि फिल्म ‘गहराइयां’ जल्द ही ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके ट्रेलर पर न केवल दर्शकों ने बल्कि स्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शानदार बताया है। अब इसपर दीपिका के पति रणवीर सिंह ने भी अपनी राय दी है। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मूडी, सेक्सी और इंटेंस, डोमेस्टिक नोअर? मुझे भी साइन कर लो। आप सभी मेरे फेवरेट हो शकुन बत्रा, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा, नसीर द लीजेंड।”
View this post on Instagram
खैर इस बात से तो कोई अनजान नही कि रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादूकोण से बहुत प्यार करते है, और हमेशा ही उनका साथ देते है। और हाल ही में अपनी पोस्ट को लेकर रणवीर ने ये बात साबित भी कर दी है। वहीं दीपिका को अपनी पोस्ट में टैग करते हुए रणवीर ने लिखा, “मेरी बेबी गर्ल आप बिल्कुल फैजीलिअन बॉक्स की तरह दिख रही हो।” रणवीर के पोस्ट पर अन्नया पांडे ,सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो ने भी कमेंट कर लिखा, “हम आपकी इस पोस्ट की गहराइयों को समझते हैं।”
पत्नी के जन्मदिन पर Ayushmann Khurrana ने लिखा खास नोट
करण जौहर ने ट्रेलर लॉन्च के समय खुद कहा कि फिल्म ‘गहराइयां’ प्रेम, लालसा और तड़प की कहानी है। फिल्म का ट्रेलर भी दिखाता है कि सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के किरदार अपने अपने साथियों को छोड़ करीब आते हैं और पूछते भी है, ‘आर वी जस्ट मेस्ड अप पीपल?’ और, फिर एक दूसरे की बाहों में खो जाते हैं। ये नए जमाने की नई प्रेम कहानी है। ऐसी प्रेम कहानी जिसमें बेवफाई की भी अपनी वजहे हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें