नई दिल्ली। रिश्ते, प्यार, शादी और तलाक मनोरंजन जगत में इनसे जुड़ी खबरें तो सामने आती है पर जिससे जुड़ी खबर होती है उसका बयान कभी नहीं आता है। परंतु इस बार टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात ही नहीं की बल्कि सारी सच्चाई जो कि इस रिश्तें की है वो भी बताई है। गौरतलब है रश्मि देसाई और नंदिश संधू की शादी हुई फिर कुछ समय बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
बीएमसी की एफआईआर पर ‘गौहर खान’ की टीम का बयान हुआ जारी
तलाक लेना गलत नहीं है और ना ही ऐसा है कि हम तलाक ले सकते है और ना ऐसा है कि तलाक पर बातें कर सकतें है। इसीलिए हमेशा ऐसे मुद्धे पर खुलकर बात करनी चाहिए तकि चीजें सही रहे और गलतफैमिआं ना बढ़े। टेलीविजन एक्ट्रेस रश्मि खुलकर बात करती है फिर कोई भी टॉपिक हो, अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर ही बातें करती है। वहीं इस फिर से अभिनेत्री ने अपने पूर्व पति नंदिश संधू से तलाक लेने के बारे में कुछ बातें बताई हैं।
इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने कहा है कि, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं जब उस प्रक्रिया में थी, तो वह पल मेरे लिए बहुत तनावपूर्ण था। मैं इससे निपट नहीं पा रही थी। इसलिए मैं खुद को ऐसा बना रही थी, जो वाकई में मैं नहीं थी। जब दो लोगों का तलाक होता है, तो ये उन दोनों का फैसला होता है। लेकिन मेरे साथ उल्टा था। उस वक्त हर कोई मुझ पर ही शक कर रहा था। समाज आपको जज करता है, लेकिन एक कपल के तौर पर नहीं। वो ये नहीं समझते हैं कि ये दो लोगों के बीच का मामला था, जिसके लिए दोनों जिम्मेदार थे। इसके पीछे एक कारण था। हम दोनों अलग हो गए। मेरे पार्टनर ने मूव ऑन कर लिया है और मैं अच्छा कर रही हूं।
रश्मि ने आगे बताया कि, – ‘मैं अंदर से एकदम शॉक में थी। यहां तक कि मैं डिप्रेशन का शिकार भी हो गई थी, लेकिन किसी ने ना मुझे समझा और न मेरी केयर की। कोई भी मेरे मामले में मेरा साथ देने वाला नहीं था। मेरा बचपन परेशानी भरा था, लेकिन शुक्र है कि मेरी प्रोफेशनल लाइफ अच्छी थी। मेरी निजी जिंदगी में गड़बड़ थी, लेकिन मुझे फिर एहसास हुआ कि मैं किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं।
वेब सीरिज Bombay Begums की बढ़ी मुश्किलें, आपत्तिजनक दश्यों को हटाने की मांग
कहते है कुछ रिश्तों की उम्र ही नहीं होती है तो फिर जबरजस्ती चलाने से भी कोई फायदा नहीं है। और जब कोई रिश्ता बिना मन के चलना पड़े या फिर इसलिए कि दुनियां क्या कहेंगी तो रिश्तें को खत्म करना ज्यादा जरुरी है क्योंकि ये आपकी जिंदगी है। आपको बता दे कि रश्मि देसाई ने साल 2011 में टीवी एक्टर नंदीश सिंह संधू के साथ लव मैरिज शादी की थीलेकिन ये शादी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाई। दोनों शादी के महज 4 साल बाद तलाक लेकर एक-दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गए थे।