नई दिल्ली। बिग बॉस 15 में कई कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति के अलावा एक-दूसरे के साथ रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहे थे। कुछ कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे से अपने दिल की बात भी कही। सलमान खान के इस शो में टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और उमर रियाज भी अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहे थे।
जब ऑटो रिक्शा में घूमती दिखी Shraddha Kapoor, तो फैंस ने कहा…
अब उमर रियाज (Umar Riyaz) के साथ अपने रिश्ते को लेकर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने सफाई दी है। दरअसल रविवार को बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में कई सितारों ने हिस्सा लिया। उसमें रश्मि देसाई का भी नाम शामिल है। शो के ग्रैंड फिनाले में रश्मि से मस्ती-मजाक करते हुए सलमान खान उन्हें ‘चाबी वाली भाभी’ कहते हैं। यह बात वह रश्मि के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान के संदर्भ में कहते हैं।
इसके बाद सलमान खान रश्मि को उमर रियाज के साथ उनके रिश्ते को लेकर मजाक करते हैं। इस पर वह सफाई देती हैं और कहती हैं कि वह उमर रियाज से प्यार नहीं करती हैं और वह दोनों दोस्त से ज्यादा कुछ भी नहीं हैं। वहीं रश्मि देसाई से पहले बिग बॉस 15 से निकलने के बाद अब उमर रियाज ने उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही थी।
वहीं दूसरी तरफ उमर रियाज ने मीडिया से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस 15 में अपने खेल, रणनीति, रिश्ते और शो से निकलने को लेकर ढेर सारी बातें की थीं। रश्मि देसाई के साथ अपने रिश्ते को लेकर उमर रियाज ने कहा कि वह दोनों काफी अच्छा दोस्त है और उनके रिश्ते को एक रिलेशनशिप का टैग देना अभी जल्दबाजी होगी।
BB15: रियालिटी शो बिग बॉस 15 की ट्रॉफी Tejasswi Prakash ने की अपने नाम
उमर रियाज ने कहा, ‘हम दोस्त रहे हैं और घर में भी हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे। हम एक-दूसरे को पसंद जरूर करते हैं, लेकिन इसे एक रिश्ते के रूप में टैग करना अभी जल्दबाजी होगी। हम उस परिस्थिति की ओर नहीं बढ़े हैं और इसलिए इसको सिर्फ फ्रेंडशिप कहना पसंद करेंगे।’ ।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें